विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: UK में क्रिमिनोलॉजी स्टूडेंट ने ...
UK में क्रिमिनोलॉजी स्टूडेंट ने महिला का कत्ल किया:किसी की हत्या करने का एहसास जानना चाहता था, लोगों का अटेंशन पाने की भी इच्छा थी
ब्रिटेन में क्रिमिनोलॉजी के एक स्टूडेंट ने दो महिलाओं पर हमला कर एक को घायल कर दिया, जबकि दूसरी की मौत हो गई है। नासेन सादी (20) नाम का यह स्टूडेंट यह जानना चाहता था कि किसी की हत्या करना कैसा लगता है। इसके लिए उसने इस साल अप्रैल से ही किसी की भी हत्या करना का प्लान बनाना शुरू कर दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के लिए सही जगह में खोजने के बाद वो साउथ इंग्लैंड के समुद्र किनारे स्थित बोर्नमाउथ शहर में बस गया। जानना चाहता था महिलाओं पर डराने पर कैसा लगता है प्रॉसिक्यूटर ने सारा जोन्स ने विंचेस्टर क्राउन कोर्ट में बताया- ऐसा लगता है कि वो जानना चाहता था किसी की हत्या करने पर कैसा लगता है। वह यह भी समझना चाहता था कि महिलाओं को डराने का एहसास कैसा होता है। उसे लगता था कि ऐसा करने से वो ताकतवर महसूस करेगा और दूसरे लोगों की उसमें दिलचस्पी बन जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक नासेन सादी ने जब लीन माइल्स और एमी ग्रे पर हमला किया तो वो दोनों समुद्र किनार बैठकर हाथ सेक रहीं थीं। एमी ग्रे पर चाकू से 10 वार किए गए, जिसमें एक उनके दिल के पार हो गया। जिससे उनकी मौते पर ही मौत हो गई। वहीं लीन माइल्स 20 हमले के बाद भी जिंदा बच गईं। हमलावर ने घर में कई चाकू छिपाकर रखे थे प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि हमला बहुत ही भयानक था। महिलाएं जब जान बचाने के लिए भागने लगीं, तो हमलावर ने दौड़कर उन पर वार किया। हमला करने के बाद उसने हथियार फेंक दिया और अपने कपड़े बदल कर अंधेरे में गायब हो गया। पुलिस ने जब नासेन सादी के घर की तलाशी ली तो उसके बेडसाइड दराज और अलमारी में छिपाकर रखे हुए चाकू मिले। कोर्ट में यह मामला अभी जारी है। ------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... ब्रिटेन में मुहम्मद सबसे लोकप्रिय नाम बना:4700 लोगों ने बच्चों का यह नाम रखा, लड़कियों में ओलिविया टॉप पर ब्रिटेन में 2023 में बच्चों का सबसे ज्यादा रखा गया नाम ‘मुहम्मद’ रहा। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स (ONS) के मुताबिक पिछले साल 4,661 बच्चों का ’मुहम्मद’ नाम से रजिस्ट्रेशन कराया गया। यह 2023 की तुलना में 484 ज्यादा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
https://www.bhaskar.com/international/news/uk-criminology-student-killing-a-woman-bournemouth-134099649.htmlPublished at
2024-12-10 16:24:48Event JSON
{
"id": "4dd764929a3e83fb4634db203c329c97f30c019d9d1ce8b06e2f47423e5b5fcb",
"pubkey": "ea0f55b989abb9e4c4c6727e8ee652b25ef98653413c8f9b5330d8fd025f59ba",
"created_at": 1733847888,
"kind": 1,
"tags": [
[
"proxy",
"https://www.bhaskar.com/rss-v1--category-1125.xml#https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fuk-criminology-student-killing-a-woman-bournemouth-134099649.html",
"rss"
]
],
"content": " UK में क्रिमिनोलॉजी स्टूडेंट ने महिला का कत्ल किया:किसी की हत्या करने का एहसास जानना चाहता था, लोगों का अटेंशन पाने की भी इच्छा थी \n\n ब्रिटेन में क्रिमिनोलॉजी के एक स्टूडेंट ने दो महिलाओं पर हमला कर एक को घायल कर दिया, जबकि दूसरी की मौत हो गई है। नासेन सादी (20) नाम का यह स्टूडेंट यह जानना चाहता था कि किसी की हत्या करना कैसा लगता है। इसके लिए उसने इस साल अप्रैल से ही किसी की भी हत्या करना का प्लान बनाना शुरू कर दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के लिए सही जगह में खोजने के बाद वो साउथ इंग्लैंड के समुद्र किनारे स्थित बोर्नमाउथ शहर में बस गया। जानना चाहता था महिलाओं पर डराने पर कैसा लगता है प्रॉसिक्यूटर ने सारा जोन्स ने विंचेस्टर क्राउन कोर्ट में बताया- ऐसा लगता है कि वो जानना चाहता था किसी की हत्या करने पर कैसा लगता है। वह यह भी समझना चाहता था कि महिलाओं को डराने का एहसास कैसा होता है। उसे लगता था कि ऐसा करने से वो ताकतवर महसूस करेगा और दूसरे लोगों की उसमें दिलचस्पी बन जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक नासेन सादी ने जब लीन माइल्स और एमी ग्रे पर हमला किया तो वो दोनों समुद्र किनार बैठकर हाथ सेक रहीं थीं। एमी ग्रे पर चाकू से 10 वार किए गए, जिसमें एक उनके दिल के पार हो गया। जिससे उनकी मौते पर ही मौत हो गई। वहीं लीन माइल्स 20 हमले के बाद भी जिंदा बच गईं। हमलावर ने घर में कई चाकू छिपाकर रखे थे प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि हमला बहुत ही भयानक था। महिलाएं जब जान बचाने के लिए भागने लगीं, तो हमलावर ने दौड़कर उन पर वार किया। हमला करने के बाद उसने हथियार फेंक दिया और अपने कपड़े बदल कर अंधेरे में गायब हो गया। पुलिस ने जब नासेन सादी के घर की तलाशी ली तो उसके बेडसाइड दराज और अलमारी में छिपाकर रखे हुए चाकू मिले। कोर्ट में यह मामला अभी जारी है। ------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... ब्रिटेन में मुहम्मद सबसे लोकप्रिय नाम बना:4700 लोगों ने बच्चों का यह नाम रखा, लड़कियों में ओलिविया टॉप पर ब्रिटेन में 2023 में बच्चों का सबसे ज्यादा रखा गया नाम ‘मुहम्मद’ रहा। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स (ONS) के मुताबिक पिछले साल 4,661 बच्चों का ’मुहम्मद’ नाम से रजिस्ट्रेशन कराया गया। यह 2023 की तुलना में 484 ज्यादा है। यहां पढ़ें पूरी खबर... \n\nhttps://www.bhaskar.com/international/news/uk-criminology-student-killing-a-woman-bournemouth-134099649.html",
"sig": "a3906ffa3f5c63c24bbf4e19b9863de46686bd36c94ff583da4c17bc7068e4d99bbb1be20ecb7ca46349b374872c977667e170bc2f0f7bcd48ae29b1169d1cc8"
}