भास्कर अपडेट्स:एक्टर मोहन बाबू मंचू ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की, शिकायत दर्ज
टॉलीवुड एक्टर मोहन बाबू मंचू और उनके बेटे मंचू मनोज के बीच संपत्ति को लेकर विवाद जारी है। बुधवार को मीडियाकर्मी इसे कवर करने उनके घर पहुंचे तो मोहन बाबू ने मीडियाकर्मियों का माइक छीनकर उनपर हमला कर दिया। घटना हैदराबाद स्थित उनके घर की है।
https://www.bhaskar.com/national/news/actor-mohan-babu-manchu-attacked-a-media-person-134102678.html