Why Nostr? What is Njump?
2024-12-13 13:07:06

विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: भारत बोला-कनाडाई मीडिया हमें ...

भारत बोला-कनाडाई मीडिया हमें बदनाम कर रहा:किसे वीजा दें, किसे नहीं, हमारा अधिकार; कनाडा ने कहा था- भारत हमारे नागरिकों को वीजा नहीं दे रहा

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कनाडा की मीडिया पर भारत को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उन कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें दावा किया था कि भारत ने कुछ कनाडाई नागरिकों को वीजा नहीं दिया। दरअसल, हाल ही में कनाडा के मीडिया में आरोप लगाए गए थे कि भारत वीजा पॉलिसी का गलत इस्तेमाल कर कनाडा के मामलों में दखल दे रहा है। भारत ने कई कनाडाई नागरिकों को खालिस्तानी एजेंडा का समर्थन करने की वजह से वीजा नहीं दिया। इस पर भारत ने कनाडा की मीडिया पर गलत जानकारी के जरिए देश के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी का आरोप भी लगाया। जयसवाल ने कहा, "हम कनाडा के मामलों में नहीं बल्कि वे हमारे मामलों में दखल दे रहे हैं।" जयसवाल ने कहा- हम किसे वीजा दें या नहीं दें ये हमारा संप्रभू अधिकार है। कनाडा का मीडिया गलत खबरों के जरिए हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। कनाडा में 7 दिन में 3 भारतीय छात्रों की हत्या
विदेश मंत्रालय ने कनाडा में पिछले 7 दिनों में हुई 3 भारतीय छात्रों की हत्या पर भी चिंता जाहिर की है।
जयसवाल ने बताया- दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय स्टूडेंट कनाडा में हैं। वहां करीब साढ़े चार लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। हम कनाडा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच उनसे सतर्क रहने की अपील करते हैं। हमने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। कनाडा के टोरंटो, ओटावा और वैंकूवर के कॉन्सुलेट मारे गए स्टूडेंट्स के परिजनों के संपर्क में हैं और उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। वहीं, भारत ने ये भी मांग की है कि कनाडा में भारत के खिलाफ जो गतिविधियां हो रही हैं, उनके खिलाफ वहां की सरकार कार्रवाई करे। खालिस्तानियों को राजनीतिक पनाह मिलनी बंद हो। खालिस्तानियों के लिए भारत से रिश्ते क्यों बिगाड़ रहे ट्रूडो
​​​​​​कनाडा में अक्टूबर 2025 में संसदीय चुनाव हैं। खालिस्तान समर्थकों को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है। हालांकि पिछले महीने ही ट्रूडो सरकार में शामिल खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह की NDP पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। गठबंधन टूटने की वजह से ट्रूडो सरकार अल्पमत में आ गई थी। हालांकि 1 अक्टूबर को हुए बहुमत परीक्षण में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को एक दूसरी पार्टी का समर्थन मिल गया था। इस वजह से ट्रूडो ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया था। 2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा की कुल आबादी 3.89 करोड़ है। इनमें 18 लाख भारतीय हैं। ये कनाडा की कुल आबादी का 5% हैं। इनमें से 7 लाख से अधिक सिख है, जो कुल आबादी का 2% हैं। ------------------------------ भारत कनाडा विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... कनाडाई संसद में आतंकी निज्जर के लिए मौन रखा गया:एक साल पहले हत्या हुई थी; भारत बोला- कनिष्क प्लेन पर आतंकी हमले की बरसी मनाएंगे​​ कनाडा की संसद में 18 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के एक साल पूरे होने पर उसे श्रद्धांजलि दी गई। इसके लिए संसद में एक मिनट का मौन रखा गया। कनाडाई संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में पहले स्पीकर ग्रेग फर्गस ने शोक संदेश पढ़ा और उसके बाद सभी सांसदों से निज्जर के लिए मौन रखने को कहा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

https://www.bhaskar.com/international/news/india-canada-row-indian-students-killed-in-canada-justin-trudeau-134115532.html
Author Public Key
npub1ag84twvf4wu7f3xxwflgaejjkf00npjngy7glx6nxrv06qjltxaqky966j