विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दी गई ...
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दी गई इटली की नागरिकता:फैसले के विरोध में विपक्ष, कहा- देश के युवाओं से भेदभाव हो रहा
इटली की सरकार ने शनिवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को सिटीजनशिप देने का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक जेवियर मिलेई के पूर्वज इटली से पलायन करके अर्जेंटीना गए चले गए, उन्हें उनकी इटैलियन विरासत के आधार पर नागरिकता दी गई है। मिलेई के साथ उनकी बहन करीना को भी इटली की नागरिकता दी गई। इटली की विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के इस फैसले का विरोध कर रही है। विपक्षी सांसद रिकाडरे मैगी का कहना है कि इटली के युवाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें नागरिकता हासिल करने के लिए सालों तक अफसरशाही से जूझना पड़ता है। राष्ट्रपति जेवियर मिलेई शुक्रवार को इटली की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए थे। ये फैसला युवाओं के चेहरे पर तमाचा एक X पोस्ट में मैगी ने कहा- लाखों इटालियन जो इटली में पैदा हुए, यहां पले-बढ़े, जिन्होंने इस देश में पढ़ाई की और काम किया, टैक्स दिया उन्हें नागरिकता हासिल करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जबकि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को यह आसानी से मिल गई। जॉर्जिया मेलोनी के मित्र जेवियर मिलेई को एक दिन पता चला कि कैलाब्रिया (इटली का शहर) में उनका एक दूर का रिश्तेदार है और उन्हें नागरिकता दे दी गई। यह उन लड़कियों और लड़कों के चेहरे पर तमाचा है जो यहीं पैदा हुए थे या सालों से यहीं रहते हैं। ये युवा सालों के नागरिकता हासिल करने का इंतजार कर रहे हैं। यह बताता है कि हम एक गलत, अन्यायपूर्ण, भेदभावपूर्ण कानून का सामना कर रहे हैं। इसे पलटना जरूरी है। इटली में नागरिकता के लिए 10 साल तक निवास करना जरूरी बता दें कि इटली के कानून अनुसार विदेशी लोगों को इटली की नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले 10 साल तक इटली में निवास करना जरूरी है। यहां तक कि इटली में विदेशी माता-पिता के यहां किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे भी सिटीजनशिप के लिए आवेदन करने से पहले 18 साल की उम्र तक इंतजार करना होता है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पिछले महीने अर्जेंटीना का दौरा किया था। इस दौरान राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने उन्हें एक खुद का चेनसा पकड़े स्टैच्यू गिफ्ट दिया था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। ---------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर महिला सिंगर गिरफ्तार:कॉन्सर्ट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था; 2 साथी म्यूजिशियन भी अरेस्ट ईरान में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में महिला सिंगर को गिरफ्तार किया गया है। महिला सिंगर का नाम परस्तू अहमदी है। महिला ने बुधवार, 11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट का वीडियो अपलोड किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...
https://www.bhaskar.com/international/news/italy-grants-argentina-president-javier-milei-citizenship-134126677.htmlPublished at
2024-12-15 16:19:34Event JSON
{
"id": "cd68dd0b1439bceec80cb95ded39ec63cb6f2f57a03c3f9f3bcafe275dfb6fef",
"pubkey": "ea0f55b989abb9e4c4c6727e8ee652b25ef98653413c8f9b5330d8fd025f59ba",
"created_at": 1734279574,
"kind": 1,
"tags": [
[
"proxy",
"https://www.bhaskar.com/rss-v1--category-1125.xml#https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fitaly-grants-argentina-president-javier-milei-citizenship-134126677.html",
"rss"
]
],
"content": " अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दी गई इटली की नागरिकता:फैसले के विरोध में विपक्ष, कहा- देश के युवाओं से भेदभाव हो रहा \n\n इटली की सरकार ने शनिवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को सिटीजनशिप देने का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक जेवियर मिलेई के पूर्वज इटली से पलायन करके अर्जेंटीना गए चले गए, उन्हें उनकी इटैलियन विरासत के आधार पर नागरिकता दी गई है। मिलेई के साथ उनकी बहन करीना को भी इटली की नागरिकता दी गई। इटली की विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के इस फैसले का विरोध कर रही है। विपक्षी सांसद रिकाडरे मैगी का कहना है कि इटली के युवाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें नागरिकता हासिल करने के लिए सालों तक अफसरशाही से जूझना पड़ता है। राष्ट्रपति जेवियर मिलेई शुक्रवार को इटली की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए थे। ये फैसला युवाओं के चेहरे पर तमाचा एक X पोस्ट में मैगी ने कहा- लाखों इटालियन जो इटली में पैदा हुए, यहां पले-बढ़े, जिन्होंने इस देश में पढ़ाई की और काम किया, टैक्स दिया उन्हें नागरिकता हासिल करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जबकि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को यह आसानी से मिल गई। जॉर्जिया मेलोनी के मित्र जेवियर मिलेई को एक दिन पता चला कि कैलाब्रिया (इटली का शहर) में उनका एक दूर का रिश्तेदार है और उन्हें नागरिकता दे दी गई। यह उन लड़कियों और लड़कों के चेहरे पर तमाचा है जो यहीं पैदा हुए थे या सालों से यहीं रहते हैं। ये युवा सालों के नागरिकता हासिल करने का इंतजार कर रहे हैं। यह बताता है कि हम एक गलत, अन्यायपूर्ण, भेदभावपूर्ण कानून का सामना कर रहे हैं। इसे पलटना जरूरी है। इटली में नागरिकता के लिए 10 साल तक निवास करना जरूरी बता दें कि इटली के कानून अनुसार विदेशी लोगों को इटली की नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले 10 साल तक इटली में निवास करना जरूरी है। यहां तक कि इटली में विदेशी माता-पिता के यहां किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे भी सिटीजनशिप के लिए आवेदन करने से पहले 18 साल की उम्र तक इंतजार करना होता है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पिछले महीने अर्जेंटीना का दौरा किया था। इस दौरान राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने उन्हें एक खुद का चेनसा पकड़े स्टैच्यू गिफ्ट दिया था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। ---------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर महिला सिंगर गिरफ्तार:कॉन्सर्ट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था; 2 साथी म्यूजिशियन भी अरेस्ट ईरान में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में महिला सिंगर को गिरफ्तार किया गया है। महिला सिंगर का नाम परस्तू अहमदी है। महिला ने बुधवार, 11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट का वीडियो अपलोड किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर... \n\nhttps://www.bhaskar.com/international/news/italy-grants-argentina-president-javier-milei-citizenship-134126677.html",
"sig": "9878a993f03cc678fe9ea63dcc16dc6903df558656e7d8e372deaadc2498d2b16d2d8af9da42085a9408f39fecce296c20d5b69babe11e551dedea7950f66374"
}