विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: ढाका में इंडियन हाई कमीशन के ...
ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने भारत विरोधी रैली:BNP लीडर बोले- भारत को बांग्लादेशी पसंद नहीं, हमसे चटगांव मांगा तो बंगाल वापस ले लेंगे
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने रविवार को इंडियन हाई कमीशन के सामने भारत के विरोध में लॉन्ग मार्च निकाला। हालांकि, पुलिस ने इस मार्च को बीच में ही रोक दिया। इसके बाद BNP के एक प्रतिनिधि गुट को पुलिस की मदद से इंडियन हाई कमीशन को ज्ञापन सौंपने की इजाजत दी गई। BNP के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने इस दौरान कई भारत विरोधी बयान दिए। रिजवी ने कहा- भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है। उसने शेख हसीना को इसलिए शरण दी क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं हैं। भारत किसी से दोस्ती नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर भारत चटगांव मांगता है, तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस ले लेंगे। भारत में सांप्रदायिकता बहुत ज्यादा है। शेख हसीना ने दिल्ली के आशीर्वाद से ही बांग्लादेश में 16 साल सरकार चलाई। भारत ने वकील अलिफ की हत्या के बारे में भी कुछ नहीं कहा। भारत ने वीजा बंद करके बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया रिजवी ने दावा किया कि भारत ने वीजा बंद करके बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा, इससे हमारा देश सम्पन्न होगा। प्रोडेक्शन बढ़ेगा। बॉर्डर बंद करके अच्छा काम किया। फेंसेडिल और याबा (दोनों नशीली दवाएं हैं) भारत से आते थे, लेकिन अब नहीं आएंगे। इस बीच, सुबह से ही इंडियन हाई कमीशन के सामने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां सेना के तीन प्लाटून के साथ पुलिस भी मौजूद है। इस दौरान कुछ आम पैसेंजर्स को भी रोका गया और उन पर शक होने पर पूछताछ की गई। नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें... पत्नी की भारतीय साड़ी जलाकर प्रदर्शन किया था रूहुल कबीर रिजवी लगातार भारत विरोध बयान देते रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने भारतीय साड़ी जलाकर भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से सभी भारतीय प्रोडेक्ट के बॉयकॉट की अपील की थी। बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से भारत विरोधी भावनाएं को बल मिला हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़े कई नेता कट्टरपंथी समूह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। -------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश में फिर इस्कॉन मंदिर पर हमला:कट्टरपंथियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई, मूर्तियों समेत सारा सामान जला बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया है। शनिवार को राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने PTI को बताया कि बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...
https://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-dhaka-bnp-indian-high-commission-protest-rally-update-134087824.htmlPublished at
2024-12-08 10:26:49Event JSON
{
"id": "b11b4f7e1f0596ddce1ea9688dcb410d8be84b49629dc6235a0e95e27d8c950c",
"pubkey": "ea0f55b989abb9e4c4c6727e8ee652b25ef98653413c8f9b5330d8fd025f59ba",
"created_at": 1733653609,
"kind": 1,
"tags": [
[
"proxy",
"https://www.bhaskar.com/rss-v1--category-1125.xml#https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fbangladesh-dhaka-bnp-indian-high-commission-protest-rally-update-134087824.html",
"rss"
]
],
"content": " ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने भारत विरोधी रैली:BNP लीडर बोले- भारत को बांग्लादेशी पसंद नहीं, हमसे चटगांव मांगा तो बंगाल वापस ले लेंगे \n\n बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने रविवार को इंडियन हाई कमीशन के सामने भारत के विरोध में लॉन्ग मार्च निकाला। हालांकि, पुलिस ने इस मार्च को बीच में ही रोक दिया। इसके बाद BNP के एक प्रतिनिधि गुट को पुलिस की मदद से इंडियन हाई कमीशन को ज्ञापन सौंपने की इजाजत दी गई। BNP के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने इस दौरान कई भारत विरोधी बयान दिए। रिजवी ने कहा- भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है। उसने शेख हसीना को इसलिए शरण दी क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं हैं। भारत किसी से दोस्ती नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर भारत चटगांव मांगता है, तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस ले लेंगे। भारत में सांप्रदायिकता बहुत ज्यादा है। शेख हसीना ने दिल्ली के आशीर्वाद से ही बांग्लादेश में 16 साल सरकार चलाई। भारत ने वकील अलिफ की हत्या के बारे में भी कुछ नहीं कहा। भारत ने वीजा बंद करके बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया रिजवी ने दावा किया कि भारत ने वीजा बंद करके बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा, इससे हमारा देश सम्पन्न होगा। प्रोडेक्शन बढ़ेगा। बॉर्डर बंद करके अच्छा काम किया। फेंसेडिल और याबा (दोनों नशीली दवाएं हैं) भारत से आते थे, लेकिन अब नहीं आएंगे। इस बीच, सुबह से ही इंडियन हाई कमीशन के सामने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां सेना के तीन प्लाटून के साथ पुलिस भी मौजूद है। इस दौरान कुछ आम पैसेंजर्स को भी रोका गया और उन पर शक होने पर पूछताछ की गई। नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें... पत्नी की भारतीय साड़ी जलाकर प्रदर्शन किया था रूहुल कबीर रिजवी लगातार भारत विरोध बयान देते रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने भारतीय साड़ी जलाकर भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से सभी भारतीय प्रोडेक्ट के बॉयकॉट की अपील की थी। बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से भारत विरोधी भावनाएं को बल मिला हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़े कई नेता कट्टरपंथी समूह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। -------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश में फिर इस्कॉन मंदिर पर हमला:कट्टरपंथियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई, मूर्तियों समेत सारा सामान जला बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया है। शनिवार को राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने PTI को बताया कि बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... \n\nhttps://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-dhaka-bnp-indian-high-commission-protest-rally-update-134087824.html",
"sig": "c18f157c5390584f4134c1f60c11461d7b5ccf611d9911e2156037e2fae285a8c16996fbb8728263b4fd5998583cd3beddd67a33741d19f62615b44b62b2cb92"
}