रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक:2 इमारतों से टकराए ड्रोन, रेस्क्यू जारी; अभी नुकसान का अनुमान नहीं
यूक्रेन ने रूस के तातारस्तान की राजधानी कजान में दो इमारत पर ड्रोन अटैक किया गया है। घटना के तुरंत बाद प्रभावित रिहायशी बिल्डिंग से लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया। फिलहाल अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस हमले को 9/11 में अमेरिका में हुए हमले की तरह माना जा रहा है।
यह खबर अपडेट की जा रही है...
https://www.bhaskar.com/international/news/russia-ukraine-war-kazan-building-drone-attack-video-update-134158515.html