Why Nostr? What is Njump?
2024-12-11 12:17:27

विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: अफगानिस्तान के शरणार्थी ...

अफगानिस्तान के शरणार्थी मंत्रालय में फिदायीन हमला:तालिबानी मंत्री खलील हक्कानी की मौत, 4 बॉडीगार्ड्स भी मारे गए

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत हो गई। शरणार्थी मंत्रालय के अंदर फिदायीन हमले में खलील हक्कानी समेत उनके 4 बॉडीगार्ड्स की मौत हो गई। रॉयटर्स के मुताबिक, खलील हक्कानी के भतीजे अनस हक्कानी ने अपने चाचा की मौत की पुष्टी की है। अभी तक किसी भी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। खलील हक्कानी को अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख लीडर में से एक माना जाता था। वो तालिबान के इन्टर्नल मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा हैं। अमेरिका ने खलील पर 50 लाख डॉलर (42 करोड़ रुपए) का इनाम रखा हुआ था। हक्कानी ग्रुप को ग्रुप को जानिए? पिछले दो दशक में हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में कई बेहद घातक हमले किए। 2012 में अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगा रखा है। हक्कानी नेटवर्क आतंकी हमलों में सुसाइड बॉम्बर का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। -------------------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... तालिबान ने महिलाओं की नर्सिंग की पढ़ाई पर लगाई पाबंदी:शिक्षा का आखिरी रास्ता भी बंद; क्रिकेटर राशिद खान बोले- इस्लाम में महिलाओं की तालीम जरूरी तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं की नर्सिंग की ट्रेनिंग पर बैन लगा दिया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक काबुल में स्वास्थ्य अधिकारियों की हाल ही में बैठक हुई थी जिसमें तालिबान सरकार का फैसला सुनाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

https://www.bhaskar.com/international/news/afghanistan-kabul-bomb-blast-update-talibani-khalil-haqqani-134104355.html
Author Public Key
npub1ag84twvf4wu7f3xxwflgaejjkf00npjngy7glx6nxrv06qjltxaqky966j