विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: PM मोदी से मिले श्रीलंका के ...
PM मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति:जॉइंट डिफेंस फोर्सेज ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके की पहली भारत यात्रा
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में दिसानायके की अगवानी की। इस दौरान जॉइंट डिफेंस फोर्सेज ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली भारत यात्रा है। वो 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। इससे पहले राष्ट्रपति दिसानायके ने सोमवार को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल X पोस्ट में कहा- श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्य और अहिंसा के बापू के शाश्वत मूल्य पूरी दुनिया में मानवता को प्रेरित करते रहते हैं। वित्तमंत्री और विदेशमंत्री से भी मुलाकात की इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की गई। दिसानायके ने कहा कि उन्होंने भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की। दिसानायके ने X पोस्ट में कहा- भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, मुझे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बात करने का मौका मिला। हमारी बातचीत भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने, टूरिज्म और एनर्जी जैसे मुद्दों केंद्रित थी। PM मोदी से बातचीत से दिल्ली-कोलंबो सहयोग बढ़ेगा
रविवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारत की नेबर फर्स्ट पॉलिसी और सागर आउटलुक में श्रीलंका के महत्व को बताया। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत से नई दिल्ली और कोलंबो के बीच सहयोग बढ़ेगा। ------------------------------------ यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश में 2025-26 के बीच हो सकते हैं चुनाव:संविधान से लेकर न्यायपालिका में बदलाव होंगे, आजादी के सेलिब्रेशन पर यूनुस का ऐलान बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर सोमवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश में चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। युनूस ने बताया कि बांग्लादेश में 2025 के अंत या 2026 की पहली छमाही तक चुनाव कराए जा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://www.bhaskar.com/international/news/sri-lanka-president-anura-kumara-pm-modi-meeting-update-134130684.htmlPublished at
2024-12-16 08:35:15Event JSON
{
"id": "97667f06c7bdf0a648520ce76cb7cb1c19a1c31b813a7bbdf9f9d661ba06eae4",
"pubkey": "ea0f55b989abb9e4c4c6727e8ee652b25ef98653413c8f9b5330d8fd025f59ba",
"created_at": 1734338115,
"kind": 1,
"tags": [
[
"proxy",
"https://www.bhaskar.com/rss-v1--category-1125.xml#https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fsri-lanka-president-anura-kumara-pm-modi-meeting-update-134130684.html",
"rss"
]
],
"content": " PM मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति:जॉइंट डिफेंस फोर्सेज ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके की पहली भारत यात्रा \n\n श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में दिसानायके की अगवानी की। इस दौरान जॉइंट डिफेंस फोर्सेज ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली भारत यात्रा है। वो 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। इससे पहले राष्ट्रपति दिसानायके ने सोमवार को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल X पोस्ट में कहा- श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्य और अहिंसा के बापू के शाश्वत मूल्य पूरी दुनिया में मानवता को प्रेरित करते रहते हैं। वित्तमंत्री और विदेशमंत्री से भी मुलाकात की इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की गई। दिसानायके ने कहा कि उन्होंने भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की। दिसानायके ने X पोस्ट में कहा- भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, मुझे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बात करने का मौका मिला। हमारी बातचीत भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने, टूरिज्म और एनर्जी जैसे मुद्दों केंद्रित थी। PM मोदी से बातचीत से दिल्ली-कोलंबो सहयोग बढ़ेगा\nरविवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारत की नेबर फर्स्ट पॉलिसी और सागर आउटलुक में श्रीलंका के महत्व को बताया। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत से नई दिल्ली और कोलंबो के बीच सहयोग बढ़ेगा। ------------------------------------ यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश में 2025-26 के बीच हो सकते हैं चुनाव:संविधान से लेकर न्यायपालिका में बदलाव होंगे, आजादी के सेलिब्रेशन पर यूनुस का ऐलान बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर सोमवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश में चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। युनूस ने बताया कि बांग्लादेश में 2025 के अंत या 2026 की पहली छमाही तक चुनाव कराए जा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर \n\nhttps://www.bhaskar.com/international/news/sri-lanka-president-anura-kumara-pm-modi-meeting-update-134130684.html",
"sig": "f2ce0bca5570b0ec9f2e7d1fbad8aebb93ecfbdf8d673003a4fc644d64f307f025b3d0e57853b2d91efe88ad2b15fc8e345aeaaec115295138bd8e24db4467af"
}