ब्राजील में प्लेन क्रैश में 10 लोगों की मौत:15 लोग हॉस्पिटल में एडमिट; घर से टकराने के बाद दुकान पर गिरा एयरक्राफ्ट
ब्राजील के ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटे पैसेंजर प्लेन के एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। यह प्लेन पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया और उसके बाद उसी इमारत से टकराया और फिर फर्नीचर की दुकान में क्रैश हो गया। इलाके के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं स्टेट डिफेंस फोर्सेज के साथ ग्रामाडो में विमान हादसे वाली पर जगह पर हूं। इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि प्लेन में सवार कोई पैसेंजर बच नहीं पाया है। राज्य की पब्लिक सेफ्टी ऑफिस के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...
https://www.bhaskar.com/international/news/brazil-aircraft-crashes-into-city-of-gramado-134165649.html