विदेश | दैनिक भास्कर (RSS Feed) on Nostr: ट्रम्प के परफ्यूम एड में बाइडेन ...
ट्रम्प के परफ्यूम एड में बाइडेन की पत्नी का फोटो:तस्वीर पोस्ट कर ट्रम्प बोले- खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी खुद को रोक न पाए
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड के बीच 7 दिसंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई थी। दोनों नेता यहां नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च की रीओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। कैथेड्रल चर्च को आग लगने के 5 साल बाद दोबारा तैयार किया गया है। मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने जिल बाइडेन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को ट्रम्प ने अपने परफ्यूम के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। इसके कैप्शन में ट्रम्प ने लिखा था- एक ऐसी खुशबू जिसका आपके दुश्मन भी विरोध न कर पाए। ट्रम्प की इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम भी बने। ऐसे ही एक मीम में लिखा था कि ऐसा इंसान मिले जो आपकी तरफ जिल की तरह देखे। इस मीम को ट्रम्प ने शेयर करते हुए लिखा कि- जिल बहुत अच्छी हैं। उनसे बहुत अच्छी बहुत बातचीत हुई। नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को जानिए
नोट्रे डेम का निर्माण 1160 में शुरू हुआ था, जो कि 1260 तक चला। फ्रेंच गॉथिक आर्किटेक्ट का यह नायाब नमूना 69 मीटर ऊंचा है। इसके शिखर तक पहुंचने के लिए 387 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। यह चर्च ईसा मसीह की मां मैरी को समर्पित है। यहां नेपोलियन बोनापार्ट का राज्याभिषेक भी किया गया था। 2019 की आग में पूरी तरह जल गया था
पेरिस स्थित इस नोट्रेडम कैथेड्रल चर्च में साल 2019 में आग लग गई थी। इससे कैथेड्रल का शिखर पूरी तरह जल गया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे फिर से बनवाने का वादा किया था। जिसका इसी साल 7 दिसंबर को पुनः उद्घाटन किया गया। --------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... दावा- अमेरिका ने नहीं दीं खालिस्तानी आतंकी पन्नू की डिटेल्स:भारत ने मांगे थे फोन नंबर-बैंक डिटेल, अमेरिकी पुलिस ने कानून का हवाला दिया अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बैंक डिटेल और फोन नंबर की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अमेरिकी पुलिस से ये जानकारी मांगी थी, लेकिन कानून का हवाला देते हुए मना कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
https://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-jill-biden-viral-photo-meme-reaction-joe-biden-134109733.htmlPublished at
2024-12-12 11:43:06Event JSON
{
"id": "a54de61f115f8b904259d060fa332235acf62d04d8c67d6c17355a147cdb2ff0",
"pubkey": "ea0f55b989abb9e4c4c6727e8ee652b25ef98653413c8f9b5330d8fd025f59ba",
"created_at": 1734003786,
"kind": 1,
"tags": [
[
"proxy",
"https://www.bhaskar.com/rss-v1--category-1125.xml#https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fdonald-trump-jill-biden-viral-photo-meme-reaction-joe-biden-134109733.html",
"rss"
]
],
"content": " ट्रम्प के परफ्यूम एड में बाइडेन की पत्नी का फोटो:तस्वीर पोस्ट कर ट्रम्प बोले- खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी खुद को रोक न पाए \n\n अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड के बीच 7 दिसंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई थी। दोनों नेता यहां नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च की रीओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। कैथेड्रल चर्च को आग लगने के 5 साल बाद दोबारा तैयार किया गया है। मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने जिल बाइडेन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को ट्रम्प ने अपने परफ्यूम के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। इसके कैप्शन में ट्रम्प ने लिखा था- एक ऐसी खुशबू जिसका आपके दुश्मन भी विरोध न कर पाए। ट्रम्प की इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम भी बने। ऐसे ही एक मीम में लिखा था कि ऐसा इंसान मिले जो आपकी तरफ जिल की तरह देखे। इस मीम को ट्रम्प ने शेयर करते हुए लिखा कि- जिल बहुत अच्छी हैं। उनसे बहुत अच्छी बहुत बातचीत हुई। नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को जानिए\nनोट्रे डेम का निर्माण 1160 में शुरू हुआ था, जो कि 1260 तक चला। फ्रेंच गॉथिक आर्किटेक्ट का यह नायाब नमूना 69 मीटर ऊंचा है। इसके शिखर तक पहुंचने के लिए 387 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। यह चर्च ईसा मसीह की मां मैरी को समर्पित है। यहां नेपोलियन बोनापार्ट का राज्याभिषेक भी किया गया था। 2019 की आग में पूरी तरह जल गया था\nपेरिस स्थित इस नोट्रेडम कैथेड्रल चर्च में साल 2019 में आग लग गई थी। इससे कैथेड्रल का शिखर पूरी तरह जल गया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे फिर से बनवाने का वादा किया था। जिसका इसी साल 7 दिसंबर को पुनः उद्घाटन किया गया। --------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... दावा- अमेरिका ने नहीं दीं खालिस्तानी आतंकी पन्नू की डिटेल्स:भारत ने मांगे थे फोन नंबर-बैंक डिटेल, अमेरिकी पुलिस ने कानून का हवाला दिया अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बैंक डिटेल और फोन नंबर की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अमेरिकी पुलिस से ये जानकारी मांगी थी, लेकिन कानून का हवाला देते हुए मना कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर... \n\nhttps://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-jill-biden-viral-photo-meme-reaction-joe-biden-134109733.html",
"sig": "534dbe177aa4cab4342be1a61483983acb01ae0b13b376298790b73a2ff2874d5af9d25c54b3211fb75ee2723e5e4463c4aa227427d61d59fa38a84ecd6a9b02"
}